मुजफ्फरपुर: सेंशेनल डांस मानिया द्वारा मिठनपुरा स्थित ऑडोटोरियम में आयोजित ग्रांड फिनाले में रविवार को बच्चों ने खूब रंग बिखेरा. छोटे-छोटे बच्चों के नृत्य पर तालियों व सिटी से गूंज उठा पूरा ऑडोटोरियम. डांस प्रतियोगिता के ए ग्रुप (कक्षा एक से चार) में सत्यम कुमार प्रथम, पायल अग्रवाल व मनीष माही द्वितीय, सान्या वर्मा तृतीय, ग्रुप बी (कक्षा पांच से आठ) में निकीता कुमारी प्रथम, विकास राज द्वितीय, मोहित कुमार तृतीय, ग्रुप सी (कक्षा नौ से ऊपर) में विक्की जॉन व हरिंद्र कुमार भूषण प्रथम, साक्षी द्वितीय तथा नीशा तृतीय स्थान पर रही.
वहीं ग्रुप डांस जूनियर में एनबीए क्रैकर्स प्रथम, वीए ग्रुप द्वितीय, डीपीएस तृतीय तथा सीनियर ग्रुप डांस में रॉक स्टार ग्रुप प्रथम, एनबीए सीनियर ग्रुप द्वितीय और जैकशन तीसरे स्थान पर रहा. कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों से हुई, जिसमें खनन-खन चुड़िया खनक गई, अंराइया मैं लेती हूं मैं जोर-जोर से, इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों है, ये जो तेरी पायलों की छम-छम आदि सहित रिमिक्स व रॉकिंग गानों पर बच्चों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. ग्रांड फिनाले में 46 बच्चों ने और 20 ग्रुप ने भाग लिया. होस्ट के रूप में भारतेंदू, मेघा व देव ने मंच को संभाला.
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक सुरेश शर्मा ने किया और मौके पर आयोजकों व बच्चों को धन्यवाद दिया. जज की भूमिका में डॉ. संजय पंकज, ऋतु राज, मनीष मोनालिसा, रमेश श्रीवास्तव मौजूद थे. वहीं आयोजन में डॉ ममता रानी, रोहित राज, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार, राहुल एहसास सहित पूरी डांस मानिया के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.