फोटो माधव 14आमगोला स्थित पार्टी कार्यालय से निकाला गया जुलूस, मदरसा चौक पर हुई सभावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बुधवार को आप की जिला इकाई की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. आमगोला स्थित आप के पार्टी कार्यालय से निकाले गये जुलूस में काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. यह जुलूस पानी टंकी चौक होते हुए, खादी भंडार, बीएमपी छह, बनारस बैंक चौक, अखाड़ाघाट, जीरो माइल, बैरिया व माड़ीपुर होते हुए मदरसा चौक पहुंचा. यहां पर जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस जनादेश से कार्यकर्ताओं में अहंकार नहीं आना चाहिए. अहंकारी मनुष्य का पतन निश्चित है. अब समय है बेहतर काम करके देश व दुनिया को दिखाने का. यह समय है जनता को ईमानदारी से राजनीति कर दिखाने का. सरकार के सामने वादों को पूरा करने की चुनौती है. आप सरकार इसे साफ नीयत से पूरा करेगी. जुलूस का नेतृत्व मो जफर कर रहे थे. इस मौके पर रंभा सिन्हा, पार्टी के सह संयोजक के नीरज, अमृता सिंह, मो टीपू सुलतान, प्रकाश रंजन, संतोष कुमार निजामुद्दीन, गणेश कुमार, हैदर अली, नदीम अहमद, परवेज आलम सहित पार्टी के कई नेताओं ने विचार व्यक्त किया. भाजद ने दी आप को बधाईभारतीय जनक्रांति दल के प्रदेश महासचिव संजय कुमार ने दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. श्री कुमार ने कहा कि कि यह आम आदमी की जीत है. आप की जिला इकाई यहां जन समस्याओं पर काम करे तो बिहार में आप इतिहास बना सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दिल्ली की ऐतिहासिक जीत पर आप ने निकाला विजयी जुलूस
फोटो माधव 14आमगोला स्थित पार्टी कार्यालय से निकाला गया जुलूस, मदरसा चौक पर हुई सभावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बुधवार को आप की जिला इकाई की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. आमगोला स्थित आप के पार्टी कार्यालय से निकाले गये जुलूस में काफी संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement