20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस शहरों से जारी किया गया था पासपोर्ट

संवाददाता,मुजफ्फरपुर विणा पानी होटल में छापेमारी के दौरान जब्त किये गये पासपोर्ट दस अलग-अलग शहरों से जारी किया गया था. पासपोर्ट पर इन शहरों के अधिकारी के मुहर व हस्ताक्षर लगे हुए थे. पासपोर्ट पटना से – 8, रांची से – 3, जयपुर से-1, जम्मू से-1, बैंगलुरु से-2, दिल्ली से-10, देवरीया से-1, चंडीगढ़ से-5 व […]

संवाददाता,मुजफ्फरपुर विणा पानी होटल में छापेमारी के दौरान जब्त किये गये पासपोर्ट दस अलग-अलग शहरों से जारी किया गया था. पासपोर्ट पर इन शहरों के अधिकारी के मुहर व हस्ताक्षर लगे हुए थे. पासपोर्ट पटना से – 8, रांची से – 3, जयपुर से-1, जम्मू से-1, बैंगलुरु से-2, दिल्ली से-10, देवरीया से-1, चंडीगढ़ से-5 व लखनऊ से-23 जारी किया गया था. पासपोर्ट के अलावे स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक के चार पासबुक व 3 चेक बुक भी जब्त किया गया. इसके साथ ही ग्रामीण किसान क्रेडिट कार्ड व पीएनबी का क्रेडिट कार्ड व रेंट एग्रीमेंट का कार्ड भी होटल के कमरे से पुलिस ने बरामद किया. इनके नाम से जारी था पासपोर्ट कृष्ण कुमार, राजपाल भारद्वाज, देवी सिंह, अजीत सिंह, लखन पाल के नाम से दो पासपोर्ट, ओम प्रकाश, गजेश, राजेश कुमार, सतीश कुमार विनोद सिंह पावार, भीम राम गुगीहाल, अमजद मियां, अब्दुल सलाम, मोहम्मद नौशाद, संतोष कुमार, अब्दुल सहित 55 लोगों के नाम से पासपोर्ट बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें