27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप की दिल्ली फतह पर निकाला विजय जुलूस

फोटो माधव 1,10खादी भंडार चौक पर एक दूसरे को खिलायी मिठाई परिवहन मंत्री के दरबाजे पर कार्यकर्ताओं ने लगायी झाड़ू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआप की दिल्ली फतह पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने शहर में विजय जुलूस निकाला. शहर के कई स्थानों पर घूमने के साथ लोगों को आप का संदेश बताया गया. इससे पूर्व आप […]

फोटो माधव 1,10खादी भंडार चौक पर एक दूसरे को खिलायी मिठाई परिवहन मंत्री के दरबाजे पर कार्यकर्ताओं ने लगायी झाड़ू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआप की दिल्ली फतह पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने शहर में विजय जुलूस निकाला. शहर के कई स्थानों पर घूमने के साथ लोगों को आप का संदेश बताया गया. इससे पूर्व आप के कार्यकर्ताओं ने खादी भंडार चौक पर एक दूसरे को मिठाइयां खिलायी. अबीर व गुलाल लगाये. यहां भी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. कहा, अब झूठे वादे, फर्जी दावे से काम नहीं चलेगा. जनता जाग चुकी है. इसके बाद परिवहन मंत्री रमई राम के मालीघाट स्थित आवास पर पहुंच कर झाड़ू लगायी. कहा, दिल्ली हमारी है, अब आपकी बारी है. कार्यकर्ताओं का कहना था कि अब बिहार में भी जात-पात, भ्रष्टाचार को झाड़ू से साफ कर दिया जायेगा. इसके बाद लोग गरीब स्थान मंदिर पहुंचे. यहां पूजन अर्चन की. इसके बाद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पहुंचकर अबीर गुलाल से जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने पटाखे भी फोड़े. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कार्यकर्ता संयोजक आनंद पटेल कर रहे थे. आप नेता अनिल द्विवेदी ने कहा, यह जीत 49 दिन बनाम नौ महीने के कार्य का परिणाम है. भाजपा जन विरोधी अध्यादेश व गरीब विरोधी व्यवहार करती रही है. जनता ने उन्हें पसंद नहीं किया. यही हाल बिहार में भी होगा. इस मौके पर सुखदेव प्रसाद, चंदेश्वर राम, गणेश, विक्की, आसिफ, केशव कर्मकार, डॉ मो मुर्तुजा, मुकुल पासवान, रौशन, चित्रलेखा देवी, हीरा साह, राकेश, आनंद पासवान पासवान, रतन लाल साह, मो इश्तेहाक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें