19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप चुनाव : सौरभ की जीत पर शुभचिंतकों में खुशी

फोटो ::: ब्यूरो टू में सौरभ भारद्वाज नाम से- मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा से है सौरभ भारद्वाज का लगाव संवाददाता, मुजफ्फरपुर’कौन कहता है कि आसमां में सुराग नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों.’ आंखों में सपने और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल कितनी भी दूर क्यों न हो, उस […]

फोटो ::: ब्यूरो टू में सौरभ भारद्वाज नाम से- मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा से है सौरभ भारद्वाज का लगाव संवाददाता, मुजफ्फरपुर’कौन कहता है कि आसमां में सुराग नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों.’ आंखों में सपने और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल कितनी भी दूर क्यों न हो, उस पर सफलता पायी जा सकती है. दुष्यंत कुमार की इस पंक्ति को चरितार्थ किया है मुजफ्फरपुर से संबंध रखने वाले सौरभ भारद्वाज ने. उन्होंने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधान सभा क्षेत्र से आप पार्टी के टिकट पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. उनकी जीत से उनके शुभचिंतकों व दोस्तों में खुशी की लहर है. उन्होंने इस सीट पर दूसरी बार जीत दर्ज की है. इसके पूर्व 2013 के दिसंबर महीने में हुए चुनाव में उन्होंने भाजपा के अजय कुमार मलहोत्रा को 13,092 मतों से पराजित किया था. बताया जाता है कि सौरभ गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग (कंप्यूटर साइंस) स्नातक और गुड़गांव में एक बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा नियोजित पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अपनी शैक्षिक एवं पेशेवर कॅरियर के दौरान भी वे भारतीय सामाजिक संरचना में सुधार लाने के लिए लगातार काम करते रहे. इस दौरान उन्होंने नेत्रहीनों, जरूरतमंदों, बुजुर्गों और बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी सेवा प्रदान करते रहे. बताया जाता है कि शहर के जूरन छपरा रोड नंबर दो निवासी शशि शेखर ठाकुर के संबंधी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें