Advertisement
महिला चिकित्सक का पर्स उड़ाते चार धरायी
मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के झिटकाहीं मलिन बस्ती से एक योजना का निरीक्षण कर लौट रही संबर्धन परियोजना की एसडीसी डॉ सांत्वना भारती ने चार महिला चोरों को पर्स उड़ाते ऑटो में रंगे हाथ पकड़ लिया. वह बैरिया से भगवापुर लौट रही थी. चिकित्सक ने महिला चोरों को मौके पर ही सदर पुलिस के हवाले […]
मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के झिटकाहीं मलिन बस्ती से एक योजना का निरीक्षण कर लौट रही संबर्धन परियोजना की एसडीसी डॉ सांत्वना भारती ने चार महिला चोरों को पर्स उड़ाते ऑटो में रंगे हाथ पकड़ लिया. वह बैरिया से भगवापुर लौट रही थी. चिकित्सक ने महिला चोरों को मौके पर ही सदर पुलिस के हवाले कर दिया. एक महिला के साथ नवजात भी था. इस वजह से पुलिस ने आवेदन नहीं लिया है. पुलिस ने पूछताछ कर सभी को थाने से छोड़ दिया.
जानकारी हो कि डॉ सांत्वना भारती ङिाटकाहीं मलिन बस्ती में एक योजना का निरीक्षण करने गयी थी. वहां से लौटने के क्रम में वह भगवानपुर के लिए ऑटो पकड़ी, जिस पर पहले से ही छह महिला बैठी हुई थी. उन्होंने बताया कि उन महिलाओं को भी भगवानपुर जाना था. लेकिन वे सभी बीबीगंज मोहल्ला के पास ही उतरने लगी. उस समय डॉ सांत्वना का पर्स नहीं था. जांच करने के बाद एक महिला के पास से उनका पर्स निकला. पर्स में दो हजार रुपये थे.
पुलिस के पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे लोग घुमक्कड़ जाति से संबंध रखती हैं. कोई स्थायी ठिकाना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement