* मजिस्ट्रेट की तैनाती में टूटा ताला, घर में नहीं था कोई कीमती सामान
मुजफ्फरपुर : छात्र नेता शमीम हत्याकांड में विवि थाना ने 36 घंटे के अंदर शनिवार को आरोपित अनिल ओझा व राम कुमार साह के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की. कुर्की के दौरान अनिल ओझा के घर से पुलिस ने सौ से अधिक सामान को जब्त किया है. वहीं राम कुमार साह के घर से भी सामान को जब्त किया गया है.
बताया जाता है कि कुर्की के भय से अनिल ओझा पहले ही अपने घर से कीमती व उपयोग में आने वाले अधिकांश सामान को हटा चुका था. इस कारण कोई भी कीमती सामान कुर्की के दौरान पुलिस को हाथ नहीं लगी. नौ घंटे कार्रवाई के दौरान नगर डीएसपी समेत आधा दर्जन थानाध्यक्ष व करीब सवा सौ की संख्या में बिहार पुलिस, बीएमपी, सैप व कमांडो के जवान मौजूद थे.
बता दें कि इससे पूर्व योगिया मठ इलाके में किराना दुकानदार को गोली मारने में नगर पुलिस ने 36 घंटे के भीतर कुर्की की कार्रवाई की थी. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब आठ बजे से ही नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार आरोपित अनिल ओझा के खबड़ा स्थित घर पर कुर्की के लिए कोर्ट से तामिला लेकर पहुंचे. इनके साथ–साथ काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष केके कुरैशी, मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद व सदर थानाध्यक्ष शंभु भगत, बेला थानाध्यक्ष शाहनवाज सहित कई थानों की पुलिस भी थी, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई नहीं शुरू की.
इसके बाद डीएसपी ने डीएम वरीय अधिकारियों से संपर्क कर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही. करीब तीन घंटे बाद बतौर मजिस्ट्रेट मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण व अंचल निरीक्षक रंभु ठाकुर अनिल ओझा के घर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया.
* मुशहरी सीओ व नगर डीएसपी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
* राम कुमार साह का विवि स्थित आवास भी कुर्क
* हत्या के 36 घंटे के भीतर हुई कुर्की