19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी रहेगी बिजली किल्लत

मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर स्टेशन के 315 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर के मेटेनेंस के कारण रविवार को भी उत्तर बिहार के सभी जिले में बिजली संकट रहेगा. ग्रिड सूत्रों के अनुसार 200 मेगावाट बिजली से तिरहुत, सारण व दरभंगा प्रमंडल के जिलों में आपूर्ति होगी. इस कारण जिले में भी जम कर बिजली कटौती होगी. […]

मुजफ्फरपुर : कांटी थर्मल पावर स्टेशन के 315 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर के मेटेनेंस के कारण रविवार को भी उत्तर बिहार के सभी जिले में बिजली संकट रहेगा. ग्रिड सूत्रों के अनुसार 200 मेगावाट बिजली से तिरहुत, सारण दरभंगा प्रमंडल के जिलों में आपूर्ति होगी. इस कारण जिले में भी जम कर बिजली कटौती होगी. सुबह 10 बजे से एक एक बजे से शाम चार बजे तक बिजली की कटौती होगी.

इस दौरान रोटेशन पर फीडरों को रख कर आपूर्ति होगी. शनिवार को भी कांटी थर्मल पावर में के 100 एमवीए के ट्रांसॅफॉर्मर के मरम्मत के कारण जिले में बिजली किल्लत की स्थिति बनी रही. हालांकि शाम चार बजे से आपूर्ति सामान्य हो जाने से शहर से लेकर ग्रामीण फीडरों को आवश्यकता के अनुसार बिजली आपूर्ति की जायेगी.

* धरने पर बैठेंगे कामगार यूनियन

कांटी थर्मल पावर में कार्यरत मजदूरों के छंटनी एवं बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर कांटी बिजली उत्पादन कामगार यूनियन 5 अगस्त को थर्मल पावर गेट पर धरना देंगे. मजदूर यूनियन ने इस बाबत सैकड़ों कामगारों के संयुक्त हस्ताक्षर का आवेदन जिला प्रशासन को दिया है. यूनियन के महामंत्री ललितेश्वर मिश्र ने कामगारों को पूर्ण समर्थन करने का निर्णय लिया है. आंदोलन का नेतृत्व स्थानीय नेता अजय नंदन कुमार एवं ललितेश्वर मिश्र करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें