मुजफ्फरपुर : मेयर वर्षा सिंह शनिवार को समस्या सुनने जनता के बीच पहुंची. सड़क नाले की समस्या को लेकर पुरानी गुदरी रोड स्थित भीमसेरिया अतिथि भवन में आसपास के लोगों ने बैठक आयोजित किया था, जिसमें मेयर के साथ डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन व पूर्व नगर विधायक विजेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे. लोगों ने एक–एक कर के पुरानी गुदरी रोड के जजर्र स्थिति के बारे में बताया.
लोगों का कहना था कि रोज दिन राहगीर गिर कर घायल हो रहे हैं. बरसात के समय जलजमाव के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बैठक में उपस्थित सभी मोहल्ले वासियों की एक ही मांग थी कि अविलंब सड़क का निर्माण कराया जाये.
बैठक के दौरान मेयर वर्षा सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुरानी गुदरी से रामबाग तक सड़क का निर्माण छह माह के भीतर पूरा करा लिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता पार्षद मुकेश कुमार विजेता ने किया. इस दौरान पार्षद रानी बेगम, इकबाल कुरैशी, विजय कुमार झा व संजीव चौहान उपस्थित थे.
* महिलाओं ने किया हल्ला
बैठक समाप्त होते ही बहलखाना स्थित स्लम एरिया की महिलाओं ने पूर्व नगर विधायक विजेंद्र चौधरी के सामने जबरदस्त हो हल्ला करना शुरू कर दिया. महिलाओं का कहना था कि उनके क्षेत्र में करीब पचास परिवार है. जिसमें पानी के लिए एक मात्र चापाकल है. अधिक दबाव रहने के कारण चापाकल हमेशा खराब रहता है. जिसके कारण मोहल्ले में हमेशा पानी का संकट बना रहता है.
महिलाओं का यह भी कहना था कि मोहल्ले में नाला नहीं होने से पानी निकासी की भी समस्या है. जिसके बाद पूर्व नगर विधायक व मेयर स्लम एरिया का निरीक्षण करने पहुंची. मेयर ने मोहल्ले का निरीक्षण कर जल्द ही समस्या के समाधान किये जाने की बात कहीं. तब महिलाएं शांत हुई.