कुढ़नी. जागृति क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी हाइस्कूल में चल रहे टी-20 कप का छठा लीग मैच हंटर क्रि केट क्लब व बिरला क्रि केट क्लब लदौरा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तुरकी की टीम ने गुड्डु के 51 कप्तान पिन्टु के 56 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी बिरला इलेवन की टीम 15 ओवर में 106 रन बनाकर आउट हो गयी. तुरकी के तरफ से गुड्डु ने चार विकेट लिया. गुड्डु को मैन ऑफ द मैच दिया गया. शांति समिति के गठन को लेकर बीडीओ व पंचायत सचिवों की बैठककुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ संजीव कुमार ने पंचायत स्तर पर शांति समिति का गठन करने को लेकर पंचायत सचिवों के साथ आपातकालीन बैठक की. इस दौरान पंचायत सचिवों को अपने-अपने पंचायत में 24 घंटे के भीतर पंचायत स्तरीय शांति समिति का गठन करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि शांति समिति में मुखिया अध्यक्ष होंगे. शांति समिति में उप मुखिया अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, महादलित व महत्वपूर्ण व्यक्ति होंगे.आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को लाल नोटिस थमायाकुढ़नी. बीडीओ संजीव कुमार ने सोमवार को कुढ़नी, तुरकी, रजला, चंद्रहट्टी पंचायत में जाकर इंदिरा आवास की जांच की. इस दौरान आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को लाल नोटिस थमाया गया. बीडीओ ने ग्रामीण आवास सहायकों को दूसरी किस्त के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान रजला पंचायत के 23 लाभुक, जिन्होंने थमाल से थोड़ा कम निर्माण करा चुके थे,उन्हें दूसरी किस्त के भुगतान का निर्देश बीडीओ ने ग्रामीण आवास सहायक को दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिरला इलेवन को हराकर तुरकी अगले राउंड में पहुंची
कुढ़नी. जागृति क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी हाइस्कूल में चल रहे टी-20 कप का छठा लीग मैच हंटर क्रि केट क्लब व बिरला क्रि केट क्लब लदौरा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तुरकी की टीम ने गुड्डु के 51 कप्तान पिन्टु के 56 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement