यहीं नहीं, शहर में अक्सर बाइक पर तीन सवारी चलते देखा जा सकता है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. वही संजय केजरीवाल ने कहा कि थाने पर आने वाली सभी पीड़ितों से अच्छा व्यवहार होना चाहिए. अक्सर शिकायत मिलती है कि थाने में पीड़ितों के साथ पुलिस कर्मी सही से बातचीत नहीं करते.
शब्बीर अंसारी ने किसी भी घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का सुझाव दिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाये. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस -पब्लिक मीट के दौरान कई बेहतर सुझाव आये है. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान दारोगा नसीम अहमद, मेयर पति संजीव चौहान, वसीउल हक, पार्षद रानी बेगम, भाजपा नेता संजीव झा, राखी कुमारी, शीतल गुप्ता, तनवीर आलम सहित कई अन्य मौजूद थे.