28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के चौक-चौराहों पर लगे शिकायत पेटी

मुजफ्फरपुर: नगर थाने में रविवार को पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया, जिसमें जिला शांति समिति के सदस्य रेयाज अंसारी ने कहा कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की ओर से शिकायत पेटी लगनी चाहिए. इस माध्यम से पुलिस के पास कई गोपनीय जानकारी आ सकती है. यहीं नहीं, शहर में अक्सर बाइक […]

मुजफ्फरपुर: नगर थाने में रविवार को पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया, जिसमें जिला शांति समिति के सदस्य रेयाज अंसारी ने कहा कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की ओर से शिकायत पेटी लगनी चाहिए. इस माध्यम से पुलिस के पास कई गोपनीय जानकारी आ सकती है.

यहीं नहीं, शहर में अक्सर बाइक पर तीन सवारी चलते देखा जा सकता है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है. वही संजय केजरीवाल ने कहा कि थाने पर आने वाली सभी पीड़ितों से अच्छा व्यवहार होना चाहिए. अक्सर शिकायत मिलती है कि थाने में पीड़ितों के साथ पुलिस कर्मी सही से बातचीत नहीं करते.

युवा जदयू के अध्यक्ष इरशाद हसन गुड्ड ने शहरी क्षेत्र में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पैदल गश्ती कराने का सुझाव दिया. कई चौक-चौराहों पर अवैध तरीके से शराब बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की गयी. बांके साह चौक, बैंक रोड, प्रभात सिनेमा रोड, शुक्ला रोड सहित कई जगह है, जहां पर ठेला पर अवैध तरीके से शराब पिलाने की शिकायत मिली. सामाजिक कार्यकर्ता पाले खान ने कन्हौली नाका में पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की. बैठक के दौरान झपसी टोला में पुलिस बीट खोलने की चर्चा की गयी. वहां पर अक्सर जुआरियों का अड्डा रहता है.

शब्बीर अंसारी ने किसी भी घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का सुझाव दिया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाये. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस -पब्लिक मीट के दौरान कई बेहतर सुझाव आये है. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान दारोगा नसीम अहमद, मेयर पति संजीव चौहान, वसीउल हक, पार्षद रानी बेगम, भाजपा नेता संजीव झा, राखी कुमारी, शीतल गुप्ता, तनवीर आलम सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें