मुजफ्फरपुर/कांटी: कांटी थाना क्षेत्र के रतनपुरा व ढेमहां गांव की सीमा पर रविवार की अहले सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. उसकी चाकू गोद-गोद कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी.
युवक के सिर, पीठ एवं पेट में दर्जनों बार चाकू के गहरे जख्म का निशान देखा गया. उसकी जेब से बरामद पैन कार्ड पर नाम ओम प्रकाश कुमार, पिता पवन कुमार ठाकुर दर्ज है. इससे वह कहां का रहने वाला है, इसका पता नहीं चल सका. पुलिस युवक के घर और हत्यारों की तफ्तीश में जुटी है. इधर, एसकेएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के इंतजार में सुरक्षित रखा गया है.
प्रभारी थानाध्यक्ष गोल्डेन कुमार ने बताया कि पैन कार्ड से तो युवक का नाम मालूम पड़ रहा है, मगर घर का पता नहीं चल पा रहा. प्राथमिकी की कार्रवाई कर उसके घर एवं हत्यारों की तफ्तीश की जा रही है.
बताया जाता है कि रतनपुरा-ढेमहां गांव की सीमा पर सड़क किनारे एक युवक का शव देखा गया. पास-पड़ोस के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्री कुमार व अवर निरीक्षक एलएन झा सदलबल पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. स्थानीय मुखिया नंदकिशोर सिंह भी पहुंचे. पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. युवक ब्लू रंग का जिंस, चेक सर्ट एवं जैकेट पहने हुए था. घटना स्थल से करीब आधे किमी दूर गेहूं के खेत में चाकू गोद-गोद कर हत्या करने की बात सामने आयी. फसल भी नष्ट देखी गयी. वहां खून के धब्बे भी पाये गये. इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवक की हत्या गेहूं के खेत में करके हत्यारे उसे दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिये.