22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द होगा चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण

फोटो दीपक 1- राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा मनोनीत सदस्यों ने स्वच्छता को लेकर की बैठक- कलमबाग पानी टंकी को जल्द चालू कराने की हुई पहल – स्थानीय लोग ने कचड़ा प्रबंधन में सहयोग का दिया आश्वासन संवाददाता, मुजफ्फरपुरकलमबाग रोड खबरा मार्ग पर स्थित चिल्ड्रेन्स पार्क का निर्माण जल्द शुरू होगा. इसके लिए बहुत जल्द चहारदीवारी […]

फोटो दीपक 1- राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा मनोनीत सदस्यों ने स्वच्छता को लेकर की बैठक- कलमबाग पानी टंकी को जल्द चालू कराने की हुई पहल – स्थानीय लोग ने कचड़ा प्रबंधन में सहयोग का दिया आश्वासन संवाददाता, मुजफ्फरपुरकलमबाग रोड खबरा मार्ग पर स्थित चिल्ड्रेन्स पार्क का निर्माण जल्द शुरू होगा. इसके लिए बहुत जल्द चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. उक्त निर्णय रविवार को कलमबाग खबरा रोड स्थित सफीक आलम के आवास पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में मौजूद लोगों ने कलमबाग चौक स्थित पानी टंकी को जल्द चालू कराने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर विधायक सुरेश शर्मा व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि वह जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे. बैठक में स्वच्छ भारत अभियान को और तेज करने की रणनीति बनाई गई. बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने वार्ड 28 व 29 में घर-घर कचड़ा एकत्रित करने के विषय पर अपनी सहमति जताई. मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मनोनीत नवरत्न गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा द्वारा अपने शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयास को आगे बढ़ाने में मनोनीत सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी. बैठक में सीसीडीसी डॉ तारण राय, अजय नारायण सिन्हा, शिवगातुल्लाह हमीदी, शालीनी कुमारी, विनय पाठक, योगेंद्र सिंह गंभीर, डॉ राजीव विमल, शांता सिन्हा, डॉ रत्नेश कुमार, ई चितरंजन प्रसाद सिन्हा, योगेंद्र राय, रंजना झा, महेश प्रसाद राय, नवल किशोर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें