22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 प्राथमिकी की जांच करेंगे पांच अधिकारी

मुजफ्फरपुर : अजीजपुर कांड में अब तक 26 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, जिसमें भारतेंदु हत्याकांड भी शामिल है. सरैया थाना में तैनात दारोगा विकास कुमार जांच अधिकारी है. इस केस के अतिरिक्त वह अन्य तीन केस का भी अनुसंधान कर रहे है. पारू इंस्पेक्टर बीसी लाल अजीजपुर कांड के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार […]

मुजफ्फरपुर : अजीजपुर कांड में अब तक 26 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, जिसमें भारतेंदु हत्याकांड भी शामिल है. सरैया थाना में तैनात दारोगा विकास कुमार जांच अधिकारी है. इस केस के अतिरिक्त वह अन्य तीन केस का भी अनुसंधान कर रहे है. पारू इंस्पेक्टर बीसी लाल अजीजपुर कांड के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के बयान पर दर्ज मामले की जांच कर रहे है.
इस कांड में पुलिस ने 12 को नामजद व एक हजार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी. 12 नामजद फिलहाल जेल में बंद है. इधर, 24 जनवरी के बाद भी इस कांड से जुड़े लोगों ने अलग-अलग 24 प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अजीजपुर ओपी प्रभारी मो खुर्शीद आलम, दारोगा श्यामा प्रसाद व योगेंद्र प्रसाद के पास 21 केस की जांच है. हालांकि अब तक एक भी केस का पर्यवेक्षण रिपोर्ट नहीं आयी है. पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है. पुलिस पदाधिकारियों ने अब तक पचास से अधिक लोगों के बयान दर्ज किये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें