28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने केरमा एक्सचेंज की काटी बिजली, सैकड़ों लोग परेशान

संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेरमा स्थित बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज की बिजली आस-पास के लोगों ने एक फरवरी को काट दी. इस कारण इस एक्सचेंज से जुड़े केरमा, बाघी, बरियारपुर सकरा, कुढ़नी, बलौर, पदमौल मर्चा स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर से सिगनल सही से नहीं चल पा रहा है. वहीं सकरा व कुढ़नी में तीन सौ से अधिक […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरकेरमा स्थित बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज की बिजली आस-पास के लोगों ने एक फरवरी को काट दी. इस कारण इस एक्सचेंज से जुड़े केरमा, बाघी, बरियारपुर सकरा, कुढ़नी, बलौर, पदमौल मर्चा स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर से सिगनल सही से नहीं चल पा रहा है. वहीं सकरा व कुढ़नी में तीन सौ से अधिक लैंडलाइन व 50 से अधिक ब्रॉड बैंड सेवाएं प्रभावित है. इसमें करीब आधा दर्जन बैंक भी प्रभावित है. इसको लेकर बीएसएनएल के एसडीओ ग्रामीण भिखु राय ने बिजली विभाग को मौखिक व लिखित शिकायत की. लेकिन अब तक केरमा एक्सचेंज की बिजली नहीं जुड़ सकी. फिलहाल दिन में किसी तरह जनरेटर के माध्यम से मोबाइल टावर को चालू किया जा रहा है. रात में लोगों को अधिक परेशानी हो रही है. इन्होंने ग्रामीणों को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. जानकारी के मुताबिक जिस ट्रांसफॉर्मर से एक्सचेंज की लाइन है उससे आस-पास के ग्रामीणों को लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है. चंद ग्रामीणों ने इसको लेकर एक्सचेंज की बिजली काट दी. वहीं बिजली कंपनी के मिस्त्री काम करने के गये उसे भी भगा दिया. इस संबंध में बिजली कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने बताया कि चार फरवरी को शिकाय मिली है. बीच में बिजली मिस्त्री काम ठप किये थे, एक से दो दिनों के भीतर एक्सचेंज की बिजली लुट जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें