— गोरखपुर के व्यवसायी का था फर्जी चेक, एसएमएस अलर्ट ने रूकी निकासी– फर्जी चेक से निकासी के मामले में प्राथमिकी दर्ज पारू. पंजाब नेशनल बैंक पारू के शाखा के प्रबंधक संजय कुमार की सक्रियता पर फर्जी चेक से दो लाख 65 हजार रुपये की निकासी नहीं हो सकी. इस संबंध में सरमस्तपुर निवासी प्रह्लाद पांडेय पर फर्जी चेक से निकासी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कृष्णा ट्रेडर्स, गोरखपुर का चेक (दो लाख 65 हजार) 24 जनवरी को जारी किया गया था. चेक को रंजीत सिंह ने दो फरवरी को थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर निवासी प्रह्लाद पांडेय के खाता में जमा किया. चेक की राशि खाता में जमा होने के बाद श्री पांडेय ने उतनी ही राशि का चेक तीन फरवरी को निकासी करने के लिए रंजीत को दिया. इसी बीच कृष्णा टे्रडर्स के मालिक सामयिका के मोबाइल पर रुपये की निकासी का एसएमएस गया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गोरखपुर के शाखा प्रबंधक को दी. गोरखपुर के शाखा प्रबंधक ने छानबीन के बाद पारू के शाखा प्रबंधक से बात की. इसके बाद निकासी रोक लगा दी गयी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि रंजीत चेक की राशि देने के लिए दवाब बना रहा था, लेकिन वे लोग टालमटोल करते रहे. इसी क्रम में वह फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पारू में फर्जी चेक से ढ़ाई लाख निकासी का प्रयास
— गोरखपुर के व्यवसायी का था फर्जी चेक, एसएमएस अलर्ट ने रूकी निकासी– फर्जी चेक से निकासी के मामले में प्राथमिकी दर्ज पारू. पंजाब नेशनल बैंक पारू के शाखा के प्रबंधक संजय कुमार की सक्रियता पर फर्जी चेक से दो लाख 65 हजार रुपये की निकासी नहीं हो सकी. इस संबंध में सरमस्तपुर निवासी प्रह्लाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement