मनियारी. थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजिद गांव में दहेज की भरपाई के लिए नवजात पोता को बेचने वाली दादी व फुआ का पुलिस को 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर दहेज के लिए पोता को बेचने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. नवजात की मां रूकसाना खातून का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. नवजात के नाना अहमद ने बताया कि पोते को बेचकर सज्जो खातून ने हैवनियत का सबूत पेश किया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से उनका पूरा समाज कलंकित महसूस कर रहा है. ग्रामीणों ने नवजात की बरामदगी के लिए आरोपित के परिजनों व रिश्तेदारों पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है.जानकारी हो कि 19 जनवरी को जन्मे बच्चे को उसकी सगी दादी ने दहेज के 50 हजार रुपये की भरपाई के लिए पोता को बेच दिया था. वहीं बच्चे की मां को तीन दिनों तक घर में कैद रखा. आशा कार्यकर्ता की पहल पर मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद दादी सज्जो खातून व फुआ नासरिन खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों आरोपित फरार है. वहीं नवजात का पिता भी असम से नहीं लौटा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही बच्चे का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पोता को बेचने वाली दादी का नहीं मिला सुराग
मनियारी. थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजिद गांव में दहेज की भरपाई के लिए नवजात पोता को बेचने वाली दादी व फुआ का पुलिस को 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर दहेज के लिए पोता को बेचने की खबर फैलते ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement