22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

फोटो है. विज्ञापन से जुड़ी खबर…संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोशाला रोड स्थित संत जेवियर्स स्कूल में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. विद्यालय के निदेशक अमिताभ चंद्रा, प्राचार्य आमोद कुमार दत्त, सीनियर सेकेंडरी इंचार्ज आशा किरण व रमना शाखा की इंचार्ज पूनम धवन ने दीप […]

फोटो है. विज्ञापन से जुड़ी खबर…संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोशाला रोड स्थित संत जेवियर्स स्कूल में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. विद्यालय के निदेशक अमिताभ चंद्रा, प्राचार्य आमोद कुमार दत्त, सीनियर सेकेंडरी इंचार्ज आशा किरण व रमना शाखा की इंचार्ज पूनम धवन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संत जेवियर्स जूनियर शाखा के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत व नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरीं. बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. स्कूल परिसर में अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने तालियां बजा कर लगातार कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. कक्षा-3 की छात्रा वफा के मिमिकरी ने लोगों को खूब हंसाया. राजस्थानी डांस देख सब झूम उठे. कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं ने दहेज प्रथा पर नाटक की प्रस्तुति की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इस दौरान कक्षा-4 ए, 5-बी व 7-ए के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. इसी तरह कक्षा-4 ए ने स्वागत गान, कक्षा-7 व 8 ने परेशां (रिमिक्स डांस), कक्षा-8-ए ने कथक डांस, इसके साथ ही सूरज ने शानदार गिटार बजाया. वहीं हंगामा डांस, सूफी गीत सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन रमना शाखा की इंचार्ज पूनम धवन ने किया. वहीं शनिवार के कार्यक्रम के लिए अभिभावकों को आमंत्रित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें