कटरा. प्रखंड मुख्यालय में नौ व दस फरवरी को नि:शक्तता शिविर लगाया जायेगा. बीडीओ दीपक कुमार ने बताया कि नौ फरवरी को प्रखंड के बेधपुरा, बसघट्टा, वर्री, बेलपकौना, बेरई उत्तरी, बेरई दक्षिणी, चंगगेल, धनौर, हथौड़ी, यजुआर पूर्वी व पश्चिमी के नि:शक्तों की जांच कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वहीं दस फरवरी को यजुआर मध्य, सोनपुर, तेहवारा, पहसौल पंचायत के नि:शक्तों की जांच होगी. कटरा में दो लोगों ने किया नामांकन…कंपाइल कटरा. पंचायत के रिक्त पदों के लए यजुआर पूर्वी के पंसस के लिए शुक्रवार को दो लोगों ने नामांकन किया. इसमें पूर्व उप प्रमुख स्व जगन्नाथ मंडल के पुत्र मणी रौशन कुमार व कृष्ण कुमार शर्मा शामिल हैं. बीडीओ ने सांसद आदर्श पंचायत का किया दौराकटरा. बीडीओ दीपक राम ने शुक्रवार को सांसद आदर्श पंचायत यजुआर पश्चिमी का दौरा किया. इस दौरान मुखिया भोगेंद्र सहनी, वार्ड सदस्य, सरपंच व अन्य लोगों से पंचायत के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. वहीं ग्रामीणों से कहा कि सबके सहयोग से यह पंचायत विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. मौके पर मो इमाम सहित कई लोग मौजूद थे.
Advertisement
कटरा में नौ व दस को नि:शक्तता शिविर
कटरा. प्रखंड मुख्यालय में नौ व दस फरवरी को नि:शक्तता शिविर लगाया जायेगा. बीडीओ दीपक कुमार ने बताया कि नौ फरवरी को प्रखंड के बेधपुरा, बसघट्टा, वर्री, बेलपकौना, बेरई उत्तरी, बेरई दक्षिणी, चंगगेल, धनौर, हथौड़ी, यजुआर पूर्वी व पश्चिमी के नि:शक्तों की जांच कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वहीं दस फरवरी को यजुआर मध्य, सोनपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement