मुजफ्फरपुर: विवि थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित परीक्षा हॉल के समीप चाय दुकान के पास गुरुवार की शाम करीब पौने पांच बजे चार सशस्त्र अपराधियों ने जदयू के छात्र नेता को गोली मार दी. इलाज के लिए उसे बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया , जहां उसकी मौत हो गयी. छात्र नेता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने शव को घटनास्थल के पास रख कर देर रात तक प्रदर्शन किया. वही आसपास के चाय व पान के दुकानों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में ही जम कर तोड़-फोड़ की गयी. आक्रोशित छात्र सिटी एसपी की बात को भी समझने के लिए तैयार नहीं थे.मामला गंभीर होता देख डीएम व एसएसपी देर रात तक काजीमोहम्मदपुर थाने पर कैंप कर रहे थे. देर रात तक आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी में जुटी थी.
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से सीवान जिले के दरौली निवासी मो रहीम खान बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में कार्यरत थे. वे सेवानिवृत्त होकर फिलहाल विवि कैंपस में रह रहे थे. उनका बेटा शमीम खान छात्र जदयू का महानगर अध्यक्ष था. गुरुवार की शाम वह अपने तीन साल बेटे आमिर को बाइक से घूमाने निकले थे, तभी परीक्षा हॉल के समीप चाय दुकान के पास पूर्व से घात लगाये चार सशस्त्र लोगों ने उसे रोक लिया. वह कुछ समझ पाता, तब तक उसके कनपटी में गोली मार दी गयी. गोली मारने के बाद चारों अपराधी वहां से पैदल ही फरार हो गये.
गोली की तेज आवाज सुन कर विवि थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र भाग कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने एक निजी बोलेरो पर शमीम को लाद कर बैरिया स्थित निजी अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, काजीमोहम्मदपुर इंस्पेक्टर केके कुरैशी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से मृतक का चश्मा व चप्पल भी बरामद किया है. हत्या की जानकारी मिलते ही सैकड़ों छात्र मौके पर जुट गये. घटना के बाद चाय व पान बेचने वाले दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गये. छात्र नेता की हत्या के बाद विवि में हंगामा की स्थिति को देखते हुए एसएसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर नगर, मिठनपुरा, सदर, ब्रrापुरा, बेला समेत एक दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच लाया गया. लेकिन आक्रोशित छात्रों ने शव को पुलिस के कब्जे से मुक्त करा कर विवि परिसर में ले आये.
छात्र जदयू नेता
शव को घटनास्थल के पास रख कर जम कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. यहीं नहीं, आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास चाय दुकान व गुमटी को आग के हवाले कर दिया. छात्रों के आक्रोश को देख पुलिस पीछे हट गयी. आक्रोशित छात्र वरीय अधिकारियों के मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. सिटी एसपी डॉ कुमार ऐकले घटनास्थल पर जांच को पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. हत्याकांड में कुछ लोगों के नाम आने पर उनके निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम देर रात छापेमारी में जुटी थी. वही डीएम व एसएसपी पूरे मामले पर नजर गड़ाये थे. दोनों अधिकारी देर रात तक काजीमोहम्मदपुर थाने पर कैंप किये हुए थे. शव को फिलहाल विवि रेस्ट हाउस में रखा गया है. देर रात तक विवि में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.