मडवन. प्रखंड के रौतिनिया मे सरकारी योजनाओ के द्वारा भूमिहीनों को दिये गये भूमि को लेकर दिलीप महतो व सटहू महतो के बीच हुऐ विवाद मामले के निबटारा करने पहुंचे सीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी. दोनों पक्षों को सरकारी योजना व वासकीत पर्चा के तहत कुल 15डी जमीन दिया गया था जो कि दोनो को बहीसा बराबर रखना था लेकिन एक पक्ष के दिलीप महतो ने 10 डी जमीन अपने पक्ष मे रख लिया और 5 डी जमीन सटहु महतो को हासिल हुआ इसी को लेकर दोनो पक्षो मे विवाद उत्तपन हुआ था. जिसपर सीओ द्वारा सरकारी मापी कराई गई थी जहां उक्त स्थल मे शेष 12 डी जमीन निकली बाकी के जमीन गंडक मे चला गया है. जिस पर सीओ ने बताया कि दोनो पक्षो समेत वहां के मुखिया सरपंच सहित जनप्रतिनिधि को मंगलवार को अंचलकार्यालय मे बुलाया गया है और वही इस मामले को सल्टाया जायेगा तब तक दोनो को शॉति बनाये रखने का आदेश दिया.
Advertisement
मड़बन ने की भूमि विवाद की जांच
मडवन. प्रखंड के रौतिनिया मे सरकारी योजनाओ के द्वारा भूमिहीनों को दिये गये भूमि को लेकर दिलीप महतो व सटहू महतो के बीच हुऐ विवाद मामले के निबटारा करने पहुंचे सीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी. दोनों पक्षों को सरकारी योजना व वासकीत पर्चा के तहत कुल 15डी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement