– हर जवान पर एक से दो कोच की जिम्मेदारी होगी – चोरी की घटना होने पर होगी विभागीय कार्रवाईमुजफ्फरपुर. ट्रेनों में बढ़ रही चोरी की वारदात को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा लिया है. इसमें प्रमुख ट्रेनों में स्क्वाडिंग के तहत दस जवानों की ड्यूटी लगायी है. चोरी होने पर जवाबदेही जवानों की होगी. आरपीएफ के प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश करोसिया का मानना है कि पिछले दिनों योजना लागू होने के बाद ट्रेनों में चोरी की घटनाएं रुकी हैं. ट्रेनों में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं की जानकारी जुटायी जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि वारदातों में आउटसोर्सिंग का ट्रेन स्टाफ तो शामिल नहीं है. एक जवान के जिम्मे दो से तीन कोचट्रेन स्क्वॉडिंग में सद्भावना एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, आम्रपाली, टाटा छपरा, मौर्य एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, बाघ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, शहीद एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों को शामिल किया गया है. जवानों की टीम को ट्रेन के कोचों की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसमें एक जवान को एक से दो कोच की सुरक्षा करनी होगी. इस दौरान उसे हर स्टेशन पर चढ़ने वाले यात्रियों की पहचान, बर्थ की स्थिति व बाहरी व्यक्ति पर नजर रखनी होगी. वारदात पर होगी कार्रवाईआरपीएफ को मिली इस जिम्मेदारी के बाद यदि किसी कोच में चोरी की घटना होती है, तो इसके लिए आरपीएफ जवान को जवाबदेह माना जायेगा. उसे विभागीय कार्रवाई के घेरे में लिया जायेगा. चार्जशीट देकर, वेतनवृद्धि व पदोन्नति रोकने जैसे कदम उठाये जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा अब आरपीएफ जवान करेंगे
– हर जवान पर एक से दो कोच की जिम्मेदारी होगी – चोरी की घटना होने पर होगी विभागीय कार्रवाईमुजफ्फरपुर. ट्रेनों में बढ़ रही चोरी की वारदात को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा लिया है. इसमें प्रमुख ट्रेनों में स्क्वाडिंग के तहत दस जवानों की ड्यूटी लगायी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement