23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकसूदपुर गैंगवार का आरोपित जुगनू धराया

मुजफ्फरपुर/कटरा: मकसूदपुर गैंगवार के मुख्य आरोपित जुगनू सिंह उर्फ जुगनू डॉन को विशेष पुलिस टीम ने बुधवार सुबह कटरा थाना क्षेत्र गोसाइ भूइ टोला से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से नाइन एमएम का पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है. उसके पास से बरामद सात मोबाइल की पुलिस जांच कर रही है. देर रात […]

मुजफ्फरपुर/कटरा: मकसूदपुर गैंगवार के मुख्य आरोपित जुगनू सिंह उर्फ जुगनू डॉन को विशेष पुलिस टीम ने बुधवार सुबह कटरा थाना क्षेत्र गोसाइ भूइ टोला से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से नाइन एमएम का पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है. उसके पास से बरामद सात मोबाइल की पुलिस जांच कर रही है. देर रात तक पूछताछ में दो दर्जन से अधिक घटनाओं में उसने संलिप्तता स्वीकार की है. गुरुवार को पुलिस उसे जेल भेजेगी.
जानकारी के अनुसार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि जुगनू सिंह कटरा थाना के धनौर गांव आया हुआ है. सूचना मिलते ही ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, मनोज देव व कटरा थानाध्यक्ष राम बालक यादव की एक विशेष टीम बनायी गयी. सुबह आठ बजे के आसपास गोसाइ भूइ टोला में छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया.

पुलिस टीम उसे लेकर ब्रह्नापुरा थाने ले आयी. उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसके गिरोह ने ही 12 जनवरी को मकसूदपुर लाइन होटल पर धनौर निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र मनोज कुमार (30) व विष्णू कुमार मिश्र के पुत्र मिठ्ठ मिश्र (30) की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की थी. उसने हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. उनलोगों को दोनों के लाइन होटल पर पहुंचने की पक्की सूचना थी. दोनों के पहुंचते ही हमला देकर वे लोग फरार हो गये थे. यहां बता दें कि अपराधियों ने मनोज के सिर व सीना सहित अन्य जगहों पर पांच गोलियां मारी थीं. वहीं मिठ्ठ को चार गोली लगी. गोली लगते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें