20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन हत्या मामले में अरोपित चुन्नु को जेल

कुढ़नी. तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौरा गांव में चंदन कुमार साह की हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार का आरोपित चुन्नु भगत को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. वहीं पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन में […]

कुढ़नी. तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौरा गांव में चंदन कुमार साह की हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार का आरोपित चुन्नु भगत को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. वहीं पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक के परिजनों से ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार ने घर जाकर पूछताछ की. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक के परिजनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. परिजनों ने इस घटना में एक सफेद पोश व्यक्ति के शामिल होने की बात बतायी है. कॉल डिटेल से खुलेगा राज तुर्की ओपी पुलिस मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है. कॉल डिटेल व टावर लोकेशन से पुलिस को घटना के तह तक जाने में आसानी मिलेगी. पुलिस को कुछ लोगों शक है, जिसे वह हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. सांत्वना देने पहुंचे कई नेता मृतक के घर बुधवार को कानू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद कानू के नेतृत्व में एक जांच टीम ने लदौरा पहुंच मामले की जांच की. महासभा के नेताओं ने मृतक के परिजनों के घर पहुंचकर सांत्वना दी. महासभा ने मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग सरकार से की है. साथ ही हत्यारों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की है. मौके पर अरुण किरण साहू, केदार प्रसाद गुप्ता, दिनेश साह कानू, विजय कुमार गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें