– नगर पुलिस को लोगों के विरोध का करना पड़ा सामना – एक पक्ष के लोगों ने दर्ज करायी प्राथमिकी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के पास नाला रोड में मंगलवार की देर शाम दो भाइयों के जमीनी विवाद में जम कर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची नगर पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. एक महिला पुलिस जीप के सामने लेट गयी. हालांकि बाद में समझा-बुझा कर पूरे मामले को शांत कराया गया. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, नाला रोड में अनिल सिंह व अजीत सिंह रहते है. दोनों सगे भाई है. दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. मंगलवार की शाम विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग जुट गये. मारपीट की नौबत आने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचने पर एक पक्ष के लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया. पुलिस जीप के समक्ष एक महिला लेट कर काफी देर तक हंगामा की. पैसा मांगने की शिकायत की सिटी एसपी करेंगे जांच नगर थाने पर होमगार्ड जवान केके सिंह (1296) के पासपोर्ट सत्यापन में पैसा मांगने की शिकायत पर एसएसपी ने सिटी एसपी को पूरे मामले की जांच करने को कहा है. सिटी एसपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल उसे नगर थाने से हटा दिया गया है. यहां बता दें कि सोमवार को इंजीनियरिंग के छात्र अंकित से पासपोर्ट सत्यापन के लिए दो हजार रुपये मांगने की शिकायत एसएसपी को मिली थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जमीनी विवाद में हंगामा, प्राथमिकी
– नगर पुलिस को लोगों के विरोध का करना पड़ा सामना – एक पक्ष के लोगों ने दर्ज करायी प्राथमिकी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के पास नाला रोड में मंगलवार की देर शाम दो भाइयों के जमीनी विवाद में जम कर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची नगर पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement