Advertisement
कंपनी के फर्जीवाड़ा के खिलाफ फूटा आक्रोश, हंगामा
मुजफ्फरपुर : फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं बरतन बुकिंग के नाम पर जीरोमाइल चौक पर एक निजी कंपनी द्वारा फर्जीवाड़ा करने का खुलासा हुआ है. इसके बाद सोमवार की रात जीरोमाइल चौक स्थित कंपनी के कार्यालय के सामने आसपास के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. बाद में मौके पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने किसी […]
मुजफ्फरपुर : फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं बरतन बुकिंग के नाम पर जीरोमाइल चौक पर एक निजी कंपनी द्वारा फर्जीवाड़ा करने का खुलासा हुआ है. इसके बाद सोमवार की रात जीरोमाइल चौक स्थित कंपनी के कार्यालय के सामने आसपास के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. बाद में मौके पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को जीरोमाइल चौक पर मंगलम हाउस होल्ड कॉम्पलेक्स नामक एक दुकान खोला गया. इसकी आड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर एवं बरतन की बुकिंग कर कंपनी के एजेंटों ने लोगों से रुपये ऐठना शुरू किया. कंपनी के एजेंट सामान बुकिंग करने के दौरान कुल लागत का पचास प्रतिशत राशि ले लेते थे. इसके बाद जब सामान देते थे, तब शेष राशि लेने के बाद लोगों को दस प्रतिशत राशि वापस कर देते थे. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि कंपनी के एजेंट पांच सौ से अधिक लोगों से रुपये लेकर सामान की बुकिंग कर चुके हैं. हालांकि, पुलिस को अबतक इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है.
पंद्रह दिनों में भारी बुकिंग
कंपनी का कार्यालय 14 जनवरी को खुला था. मात्र पंद्रह दिनों में कंपनी के कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ जुटने एवं एजेंट द्वारा घूम-घूम कर आसपास के लोगों को इसके जाल में फांसने की जानकारी जब कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिली, तब कुछ लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे.
लोगों की भीड़ जुटता देख कंपनी के प्रतिनिधि आनन-फानन में ऑफिस बंद कर फरार हो गये. इसके बाद लोगों का शक और गहरा गया. तब लोग ऑफिस के सामने हंगामा करना शुरू कर दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement