24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहनकर्मी के घर चोरी

मुजफ्फरपुर : शहर में एक ही रात ब्रह्मपुरा व देवी मंदिर के निकट चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. परिवहन कर्मी प्रमोद कुमार सिंह के घर से जेवरात समेत एक लाख व सुधा मिल्क पार्लर से भी लगभग सवा लाख का माल उड़ा दिया गया. पुलिस दोनों मामले में […]

मुजफ्फरपुर : शहर में एक ही रात ब्रह्मपुरा व देवी मंदिर के निकट चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. परिवहन कर्मी प्रमोद कुमार सिंह के घर से जेवरात समेत एक लाख व सुधा मिल्क पार्लर से भी लगभग सवा लाख का माल उड़ा दिया गया. पुलिस दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
बताया जाता है कि प्रमोद कुमार सिंह न्यू ब्रह्मपुरा कॉलोनी में कौशल्या देवी के मकान में किरायेदार के तौर पर रहते हैं. वे फिलहाल इलाज कराने दिल्ली गयी हुई हैं. प्रमोद कुमार की पत्नी नूतन देवी प्राइवेट शिक्षिका हैं. दोनों पति-पत्नी सपरिवार शादी समारोह में भाग लेने 28 जनवरी को दुमका गये थे. प्रमोद के भांजे की 30 जनवरी को शादी थी.
इसी बीच चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए शनिवार की रात ही ताला तोड़ दिया. उनके घर से चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़ कर सोने की चेन, कान व नाक का सेट, चांदी का पंद्रह सिक्का, नगदी समेत करीब एक लाख की संपत्ति उड़ा दिया. रविवार की सुबह ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी उन्हें दी. सूचना मिलते ही वह सपरिवार भाग कर सोमवार की सुबह मौर्य एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर पहुंचे. घर पहुंच कर ब्रह्मपुरा थाने को पूरे मामले की जानकारी दी. उनका कहना था कि सोमवार को भांजे का रिसेप्शन था. इधर, देवी मंदिर के निकट सुधा मिल्क पार्लर का भी ताला तोड़ कर चोरों ने करीब सवा लाख के सामान की चोरी कर ली.
दुकानदार शैलेश चंद्र ने बताया कि बीस साल से उनकी दुकान है. सुबह पांच बजे आने पर चोरी की जानकारी हुई. चोरों ने उनके दुकान से पेड़ा, पनीर, सनपापड़ी, मख्खन, घी, बालसाही व नगदी की चोरी कर ली. यहां बता दें कि लगातार दूसरे दिन चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. शनिवार को सदर थाना के सरगणोशदत्त नगर में भी चोरी की घटना हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें