मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुनीति पांडेय बुधवार को सेवानिवृत्त हो गयी. उनकी जगह बीआरए बिहार विवि के कॉलेज इंस्पेक्टर (कला व वाणिज्य) डॉ एचके राय को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है.
इस संबंध में देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गयी. डॉ राय एलएस कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष भी हैं. उन्हें वरीयता के आधार पर यह जिम्मेदारी मिली है. वे गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. उन्हें प्रभारी प्राचार्य बनाये जाने के बाद रिक्त पड़े कॉलेज इंस्पेक्टर का कार्यभार फिलहाल कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला को सौंपा गया है.