– मोतीपुर, औराई, गायघाट, कांटी व कटरा में होगी जांच – डीआरडीए डायरेक्टर होंगे नोडल पदाधिकारी – डुगडुगी बजा कर दी जायेगी ऑडिट की जानकारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमनरेगा योजना की सोशल ऑडिट के लिए टीम गठित कर दी गयी है. नोडल पदाधिकारी डीआरडीए डायरेक्टर सतीश शर्मा होंगे. इसकेे अलावा ऑडिट कार्य में सहायता के लिए वरीय लेखा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, सहायक परियोजना पदाधिकारी कुमारी मीरा पाठक, मीरा कुमारी शर्मा, रेणु सिन्हा, पुनीता कुमारी को शामिल किया गया है. राज्य स्तरीय ऑडिट कार्यक्रम के तहत जिले में गायघाट के मैठी, कांटी के माधोपुर दुल्लम, मोतीपुर के महम्मदपुर महम्मदा, बरियारपुर पूर्वी, कटरा के धनौर व औराई के राजखंड उत्तरी का चयन किया गया है. उपविकास आयुक्त कंवल तनुज ने टीम के अधिकारियों को नियमाकूल तरीके से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सोशल ऑडिट की जानकारी पंचायत प्रतिनिधि से लेकर आम लोगों तक देने का निर्देश दिया गया है. जिस योजना की ऑडिट होगी, उससे संबंधित कार्यकारी एजेंसी को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. ऑडिट में मुख्य तौर पर पंचायत में ली गयी योजना, कार्य के संसाधन, एससी/एसटी मजदूर के न्यूनतम 40 प्रतिशत निर्धारित मापदंड के अनुसार मजदूर का उपयोग, मजदूरी भुगतान का एमआइएस पर इंट्री की स्थिति, योजना में काम किये मजदूर से बातचीत, महिला मजदूरों से न्यूनतम 33 कार्य हुआ या नहीं. जिन योजनाओं को पूरा किया गया, इसकी स्थिति का आकलन किया जायेगा. कृषि लाभ के सृजित संपदा तालाब व भूमि विकास का वास्तविक तौर पर विकास हो रहा है या नहीं. योजना तहत खोदे गये तालाब से मछली का उत्पादन हो रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मनरेगा के सोशल आडिट के लिए टीम गठित
– मोतीपुर, औराई, गायघाट, कांटी व कटरा में होगी जांच – डीआरडीए डायरेक्टर होंगे नोडल पदाधिकारी – डुगडुगी बजा कर दी जायेगी ऑडिट की जानकारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमनरेगा योजना की सोशल ऑडिट के लिए टीम गठित कर दी गयी है. नोडल पदाधिकारी डीआरडीए डायरेक्टर सतीश शर्मा होंगे. इसकेे अलावा ऑडिट कार्य में सहायता के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement