– कृषि निदेशक ने दिया सभी डीएओ को निर्देश – पति व पत्नी के नाम संयुक्त रू प से खुलेगा खाता वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब सीधे किसानों के खाते में कृषि यंत्रों पर मिलने वाली अनुदान की राशि जायेगी. किसानों को कृषि यंत्र के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता का नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए अभियान चला कर बैंक खाता खुलवाने फैसला कृषि विभाग ने लिया है. विभाग के अंतर्गत विभिन्न स्कीमों के तहत सभी लाभार्थियों का बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित किये जाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है. कृषि विभाग के निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने लाभार्थियों के बैंक खाता का विवरण व स्कीमवार कंप्यूटराइज्ड डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत व ग्राम स्तरीय पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों, स्वयं सेवकों के माध्यम से विभिन्न स्कीमों के लाभार्थियों की ग्रामवार सूची तैयार करने उनके बैंक खाता का विवरण संबंधित योजना के नोडल अफसर को उपलब्ध कराया जाये. जिन लाभार्थियों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है, उनका अकाउंट स्थानीय बैंक में एक खाता प्रधानमंत्री जन धन योजना अभियान के दौरान शाखा प्रबंधक के माध्यम से खुलवाना तय किया जाये. पति व पति दोनों के नाम से संयुक्त खाता खुलेगा. इसके बाद लाभार्थियों का कंप्यूटराइज्ड डाटा बेस तैयार करा लिया जाये. इसकी जांच करा कर प्रमाणित कर दिया जाये कि यह बैंक अकाउंट सही है. राशि को सीधे उनके बैंक खातों में हस्तानांतरण का निर्णय लिया जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीधे किसानों के खाते में जायेगी अनुदान की राशि
– कृषि निदेशक ने दिया सभी डीएओ को निर्देश – पति व पत्नी के नाम संयुक्त रू प से खुलेगा खाता वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअब सीधे किसानों के खाते में कृषि यंत्रों पर मिलने वाली अनुदान की राशि जायेगी. किसानों को कृषि यंत्र के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता का नंबर देना अनिवार्य कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement