21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जश्न-ए-गौसिया के जुलूस में शामिल हुए सैकड़ों लोग

फोटो माधव 3गौसे पाक के मौके पर मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया से निकाला गया जुलूसतिलक मैदान में हुआ जुलूस का स्वागत, अल्लामा शाह अहमद अली अल्वीयुल कादरी ने की तकरीरमुजफ्फरपुर : सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े पीर हजरत गौसे पाक रहमतुल्लाह अलैह की ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर रविवार को माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह […]

फोटो माधव 3गौसे पाक के मौके पर मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया से निकाला गया जुलूसतिलक मैदान में हुआ जुलूस का स्वागत, अल्लामा शाह अहमद अली अल्वीयुल कादरी ने की तकरीरमुजफ्फरपुर : सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े पीर हजरत गौसे पाक रहमतुल्लाह अलैह की ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर रविवार को माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया से जश्न-ए-गौसिया का जुलूस निकाला गया. जिसकी सरपरस्ती हजरत शाह तेग अली के गद्दीनशीं अल्लामा शाह अहमद अली अल्वीयुल कादरी ने की. जुलूस में बडी संख्या में सुन्नी मुसलमानों ने भाग लिया. जिले के कई मदरसों के शिक्षक व विद्यार्थी, खानकाहों के गददीनशीनों एवं मसजिदों के ईमामों ने इस अवसर पर हजरत गौसे पाक की जीवनी पर प्रकाश डाला. तिलक मैदान में जुलूस का स्वागत करते हुए हजरत शाह अहमद अली अल्वीयुल कादरी ने तकरीर की. उन्होंने कहा कि ग्यारहवीं शरीफ के पवित्र अवसर पर हजरत गौसे पाक की यादों का जश्न आज तक जारी है. कहीं जिक्र की महफिल सजती है तो कहीं लंगरों का दौर, तो कहीं जलसा व जुलूस का दौर देखने को मिलता है. पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले अपने-अपने तौर पर अलग-अलग शक्ल में जश्न-ए-गौसीया मनाते हैं. यह जुलूस नगर के मुख्य मागार्ें से गुजरते व नारा-ए-गौस बुलंद करता हुआ जोहर के नमाज से पूर्व वापस खानकाह शरीफ आया. इसके बाद सलात-व-सलाम, दुआ, तकसीमे लंगर के बाद जुलूस का समापन इस शेर ‘ताकि तारीखे विलायत को न भूलें नस्लें, हाथ में परचमे ग़ौस उठा कर रखिए’ से हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें