* एक हिरासत में
मुजफ्फरपुर : अहियापुर व बोचहां थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित मुरादपुर भरत में भोज खाने आयी सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. वह बोचहां थानाक्षेत्र के ककराचक गांव का रहने वाला है. उसका हुलिया घटना के बाद बच्ची द्वारा बताये गये हुलिये से मिलता-जुलता है. पुलिस शनिवार की देर रात तक अहियापुर थाने में उससे पूछताछ करती रही.
विदित हो कि मुरादपुर भरत में भोज खाने के लिए एक व्यक्ति अपनी बच्ची के साथ आया हुआ था. इस दौरान मौका पाकर एक युवक बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाने की नियत से बगल की गाछी में ले जा रहा था.
इस बीच वहां मौजूद एक महिला की नजर उस पर पड़ी. उसके शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे, पर युवक बच्ची को छोड़ कर भागने में सफल रहा. बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहे युवक ने काले रंग का शर्ट पहन रखा था व उसके लंबे-लंबे बाल थे.
* दुष्कर्म पीड़ितों को मुफ्त मिलेगी कानूनी सहायता
मुजफ्फरपुर : दुष्कर्म पीड़ितों को नि:शुल्क कानूनी सहायता मिलेगी. हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने सभी जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र भेज निर्देश दिया है.
इसके अंतर्गत अधिवक्ता, कागजात व अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. स्थायी लोक अदालत के सदस्य डॉ संगीता शाही ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पीड़ितों को कानूनी सहायता, सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जायेगी. साथ ही राज्य सरकार से क्षतिपूर्ति योजना के तहत मुआवजा भी मिलेगा. मुसहरी व मोतीपुर में हुई दुष्कर्म की घटनाओं से माननीय उच्चतम न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी गयी है.