फोटो माधव – समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर के प्लेटफॉर्म बदलने पर भड़के यात्री- स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में किया हंगामा मुजफ्फरपुर. जंकशन पर शनिवार की देर रात अचानक ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने पर यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दिया. गुस्साये यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर शीशे को भी तोड़ डाला. समय सारणी फाड़ दिया. तोड़फोड़ करने के बाद यात्री स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में पहुंचे और वहां भी हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने गुस्साये यात्रियों को समझा कर मामले को शांत किया. यात्रियों के हंगामे को लेकर जंकशन पर अफरा तफरी का माहौल हो गया था. जीआरपी व आरपीएफ की पहल पर करीब एक घंटे बाद जंकशन पर स्थिति सामान्य हुई.जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से रक्सौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पहले ही तीन घंटा लेट चल रही थी. ट्रेन को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना था, लेकिन जैसे ही ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची तभी ट्रेन को दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने का एनाउंस कर दिया गया. अचानक ट्रेन एक नंबर से खुल गयी. ट्रेन के खुलते ही यात्रियों का गुस्सा भड़क गया. यात्रियों का कहना था कि वे कई बार पूछताछ काउंटर पर ट्रेन की जानकारी लेने के बाद एक नंबर पर खड़े थे. अंत में जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों को बताया कि ट्रेन दो नंबर पर खड़ी है. इसके बाद यात्री शांत हुए.
Advertisement
यात्रियों ने किया जंकशन पर तोड़फोड़
फोटो माधव – समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर के प्लेटफॉर्म बदलने पर भड़के यात्री- स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में किया हंगामा मुजफ्फरपुर. जंकशन पर शनिवार की देर रात अचानक ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने पर यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दिया. गुस्साये यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर शीशे को भी तोड़ डाला. समय सारणी फाड़ दिया. तोड़फोड़ करने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement