अजीजपुर कांड … – पुलिस के कार्यशैली पर एक बार फिर उठा सवाल – अनशन तोड़वाने के दौरान वीडियो फुटेज से गिरफ्तारी की बात अब बयान बना आधार – पारू के मोहजम्मा गांव के लोगों में आक्रोश, करेंगे आंदोलन सरैया, प्रतिनिधि अजीजपुर कांड में पारू के मोहजम्मा से रामचरित्र सहनी, विशुनदेव सहनी, शिव सहनी व साहेब सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ गया है. पहले पुलिस ने लोगों को बताया था कि जेल भेजे गये चारों की पहचान वीडियो फुटेज से हुई है, लेकिन जब पुलिस को वीडियो फुटेज दिखाने की बात कही. तब पुलिस ने अपना हाथ पीछे खींच लिया है. अब पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि चारों की गिरफ्तारी स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर की गयी शिनाख्त के बाद हुई है. अब सवाल है कि पुलिस इस मामले में अलग-अलग बयान क्यों बदल रही है. शनिवार को पारू के मोहजम्मा गांव के दर्जन भर से अधिक लोग सरैया एसडीपीओ मनोज कुमार के बुलावे पर कार्यालय पहुंचे थे. ये सभी वे लोग है, जो गिरफ्तारी के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे थे. एसडीपीओ कार्यालय पहुंचने के बाद मनोज कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज से नहीं बयान के आधार पर गिरफ्तारी की गयी थी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. हालांकि, जदयू के नेताओं के मौके पर मौजूद रहने के कारण न्याय का भरोसा दिया गया. इसके बाद लोग वापस लौटे.
Advertisement
वीडियो फुटेज नहीं बयान के बाद चारों की गिरफ्तारी
अजीजपुर कांड … – पुलिस के कार्यशैली पर एक बार फिर उठा सवाल – अनशन तोड़वाने के दौरान वीडियो फुटेज से गिरफ्तारी की बात अब बयान बना आधार – पारू के मोहजम्मा गांव के लोगों में आक्रोश, करेंगे आंदोलन सरैया, प्रतिनिधि अजीजपुर कांड में पारू के मोहजम्मा से रामचरित्र सहनी, विशुनदेव सहनी, शिव सहनी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement