21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक गायकों ने गायकी व नृत्य से श्रोताओं को झुमाया

मोतीपुर में गांव जवार के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन लोक गीत और संगीत को बढ़ावा देने के लिए पहल मोतीपुर. थाना क्षेत्र के नरियार बरैठा गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को गांव जवार संस्था की ओर से आयोजित लोक जमघट संगीत कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी गायकी व नृत्य का मुजाहिरा […]

मोतीपुर में गांव जवार के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन लोक गीत और संगीत को बढ़ावा देने के लिए पहल मोतीपुर. थाना क्षेत्र के नरियार बरैठा गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को गांव जवार संस्था की ओर से आयोजित लोक जमघट संगीत कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी गायकी व नृत्य का मुजाहिरा किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद कलाकारों ने भोजपुरी गीत, लोक नृत्य की प्रस्तुति दी. कलाकार अनिता कुमाारी, अशोक झा, अवधेश व्यास, शोभा भवानी, रौशन कुमार, वीर रंजन, मुकेश लाल यादव, मिश्रीलाल यादव, चंद्र भूषण सिंह चंद्र, संजय कुमार चंचल, संत रामाशीष दास, दिग्विजय नारायण सिंह, शिव शंकर व्यास ने अपनी गायकी से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. अशोक झा ने ‘कुइयॉ के ठंढ़ा पानी पीपल के छॉव हो अइह परदेशिया सबेरे हमरा गांव हो’ गीत से लोगों की खूब तालियां बटोरी. लोक नृत्य में सोरठी बृजभार व डोमकच की प्रस्तुति कर लोक नृत्य का समां बांध दिया. जादूगरनी कंचन प्रिया ने अपनी जादू का कमाल दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकि त कर दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्ेश्य बिहार से लुप्त हो रही लोक संगीत व नृत्य को प्रोत्साहन देना है. ताकि फिर से बिहार में लोक गीतों की किलकारी गूंजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें