22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंधन का करें सीमित उपयोग : ममता

मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में शुक्रवार को तेल एवं गैस संरक्षण पखवारा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इस दौरान विषय आधारित भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताएं भी हुईं. इसमें दर्जनों छात्रओं ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न व्यावसायिक कोर्सो की बीस छात्राओं ने गैस एवं तेल संरक्षण के दुरुपयोग […]

मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में शुक्रवार को तेल एवं गैस संरक्षण पखवारा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इस दौरान विषय आधारित भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताएं भी हुईं. इसमें दर्जनों छात्रओं ने भाग लिया.

भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न व्यावसायिक कोर्सो की बीस छात्राओं ने गैस एवं तेल संरक्षण के दुरुपयोग से भविष्य में होने वाले खतरे के बारे में अपने-अपने विचार रखे. इसमें पांच छात्रओं को श्रेष्ठ अभिव्यक्ति के लिए पुरस्कृत किया गया.

प्राचार्य डॉ ममता रानी ने कहा कि हमें स्वार्थी बन कर सभी संसाधनों का उपयोग स्वयं के लिए नहीं करना चाहिए. उसे आने वाली पीढ़ी के लिए भी संरक्षित करना होगा.
मौके पर भारत पेट्रोलियम के एइ रिजवान खान, ओपीएस इंचार्ज प्रणव कुमार, डे मैनेजर सेल्स राजीव प्रशांत, सेफ्टी ऑफिसर रंजीत कुमार के अलावा कॉलेज की अध्यापिकाओं ने अपने-अपने विचार रखे.
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ शकीला अजीम, डॉ सुशीला सिंह व डॉ नीलम कुमारी थीं. प्रतियोगिता में आइएमबी की दीपशिखा को प्रथम, सीएनडी की प्रतिभा कौशल को द्वितीय, आइएमबी की मरियम फातिमा को तृतीय, बीबीए की पूजा रानी को चतुर्थ व बीसीए की हिना को पंचम पुरस्कार मिला. क्विज प्रतियोगिता में शालिनी राज, जयप्रभा व रूमा को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान छात्राओं ने कई नारे भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें