28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के घपले की राशि मुखिया व अभियंता से होगी वसूल

– मोतीपुर के इब्राहिमपुर पंचायत में मिट्टी भराई में हुआ घपला – 4 लाख 31 हजार राशि का हुआ गोलमाल – चार फीट के जगह एक फीट मिट्टी की हुई भराई – डीडीसी ने एनइपी निदेशक को कार्रवाई का दिया आदेश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतीपुर के इब्राहिम पुर पंचायत में मनरेगा योजना में मिट्टी भराई में […]

– मोतीपुर के इब्राहिमपुर पंचायत में मिट्टी भराई में हुआ घपला – 4 लाख 31 हजार राशि का हुआ गोलमाल – चार फीट के जगह एक फीट मिट्टी की हुई भराई – डीडीसी ने एनइपी निदेशक को कार्रवाई का दिया आदेश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतीपुर के इब्राहिम पुर पंचायत में मनरेगा योजना में मिट्टी भराई में गोलमाल कर लाखों रुपये के अवैध निकासी के मामले में पंचायत के मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व सहायक अभियंता से घपले की राशि वसूल होगी. डीडीसी कॅवल तनुज ने एनइपी निदेशक योजना मद में व्यय राशि 4,31,840 रुपये इन सभी लोगों से रिकॉवरी कराने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि योजना की जिला स्तरीय टीम से हुई जांच में काफी अनियमितता पायी गयी है. कार्य की गुणवत्ता व उपयोगिता संतोषप्रद नहीं है. मस्टर रौल के अनुसार कामगारों के नाम की जांच व मापी पुस्त के अनुसार मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. योजना के डीपीआर के अनुसार सड़क पर तीन फीट चार इंच से लेकर चार फीट छह इंच तक मिट्टी भरना था. लेकिन जांच में फीट मिट्टी ही पाया गया. मामले में ततकसलीन मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता व सहायक अभियंता व कार्यक्रम पदाधिकारी मोतीपुर से स्पष्टीकरण मांगा गया था. इनके स्पष्टीकरण के समीक्षा में देखा गया कि योजना संख्या ।2/ 2011 – 12 में मापी के अनुसार इतना मिट्टी की क्षरण नहीं हो सकता है. एनइपी के निदेशक को एक बार फिर योजना का जांच करा कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें