कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को डीआरडीए के वरीय लेखाधिकारी रितेंद्र कुमार ने ग्रामीण आवास सहायकों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. इसमें वित्तीय वर्ष 2012-13 के इंदिरा आवास लाभुकों के द्वितीय किस्त के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार व एलइओ रेखा वर्मा भी मौजूद थे. कुढ़नी बीडीओ ने बैंक प्रबंधकों को पत्र लिखाकुढ़नी. इंदिरा आवास के द्वितीय किस्त के भुगतान में हो रही परेशानी को लेकर बीडीओ संजीव कुमार ने प्रखंड के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखा है. इसमें बीडीओ ने शाखा प्रबंधकों को लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर कर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. बीडीओ ने बताया कि लाभुक बार-बार बैंकों की शिकायत कर रहे थे. इसको देखते हुए पत्र लिखा गया है. कुढ़नी में सामुदायिक भवन का उद्घाटन कल कुढ़नी. पीएचसी परिसर में एक करोड़ 60 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का रविवार को लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. कुढ़नी में क्रिकेट टूर्नामेंट चार फरवरी सेकुढ़नी. जागृत क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी हाइ स्कूल मैदान में चार फरवरी से टी 20 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इसको लेकर शुक्रवार को तैयारी समिति की बैठक हुई. आयोजन समिति के अध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगी. मौके पर उदय कुमार, अमरजीत कुमार, प्रकाश कुमार, अविनाश कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुढ़नी में इंदिरा आवास योजना की समीक्षा….कंपाइल
कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को डीआरडीए के वरीय लेखाधिकारी रितेंद्र कुमार ने ग्रामीण आवास सहायकों व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. इसमें वित्तीय वर्ष 2012-13 के इंदिरा आवास लाभुकों के द्वितीय किस्त के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement