मुजफ्फरपुर: गांवों की जमीन को शहर में रजिस्ट्री कराने पर लगने वाले आइ फीस (अतिरिक्त शुल्क) में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को दस्तावेज नवीस संघ का आक्रोश फूट पड़ा. संघ के आह्वान पर मंगलवार को सभी कातिब व स्टांप विक्रेता गुमटी बंद कर हड़ताल पर रहे. संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में कातिब व स्टांप विक्रेता एकजुट होकर रजिस्ट्री ऑफिस के कार्य को पूरी तरह से ठप करा दिया. इसके बाद ऑफिस के मुख्य द्वार पर बैठ दिन भर नारेबाजी करते रहे.
रजिस्ट्री ऑफिस के द्वार पर कातिब व स्टांप विक्रेता आपस में उलझ गये. इसके बाद सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने माहौल को शांत कराया. हालांकि एसडीओ पूर्वी के कहने के बाद भी आंदोलन कारी रजिस्ट्री ऑफिस के बरामदा से नहीं हटे. इस कारण मंगलवार को एक भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई.
यह है मांग
डेढ़ सौ के बदले पांच हजार रुपये हुए आइ फीस का फैसला हो वापस
कमीशन फीस 750 के जगह पांच हजार करने का फैसला लिया
जाये वापस
दस्तावेज निकासी विलंब शुल्क पांच रुपये प्रतिमाह की जगह 100 रुपये का फैसला हो वापस
सौ के बदले 1000 एग्रीमेंट शुल्क हो वापस
कांटी व मड़वन अंचल के जमीन
की रजिस्ट्री शहर में कराये जाने
की मिले छूट