मुजफ्फरपुर: साली के प्यार में पागल एक जीजा उसे लेकर फरार हो गया. एक माह तक फरार रहने पर पुलिस के दबाव पर वह साली को लेकर लौट आया. मंगलवार को पत्नी ने पति के खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, कांटी थाना क्षेत्र की रहने वाली रोमा (काल्पनिक नाम) की शादी दो वर्ष पूर्व सरैया थाना क्षेत्र के हरपुर पोखरैरा निवासी सोनू से हुई थी. वह प्राइवेट एनजीओ में काम करता है. उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है. रोमा की छोटी शिल्पी (काल्पनिक नाम) एमडीडीएम कॉलेज की छात्र है. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चकबासु स्थित अपने नानी के घर पर रह कर पढ़ाई करती थी.
सोनू का चकबासु में अक्सर आना-जाना था. इसी क्रम में उसे साली से ही प्यार हो गया. साली के प्यार में पागल डेढ़ साल की बच्ची के बाप सोनू यह भी भूल गया कि वह शादीशुदा है. 30 जून को वह शिल्पी को लेकर फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर स्थानीय थाना से संपर्क कर मामला दर्ज कराया गया था. इधर, एक माह बाद पुलिस के दबाव पर मंगलवार को शिल्पी को बरामद कर लिया गया. वही सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पत्नी ने पति की करतूत पर उसके खिलाफ मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.