मुजफ्फरपुर: बुधवार को एक बार फिर शहरवासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. सरैयागंज, मोतीझील, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, जीरोमाइल, भगवानपुर में भीषण जाम लगा. आलम यह था कि चौक-चौराहों के आसपास की गलियों में भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. कलमबाग चौक पर दोपहर में एक बजे से 3:30 बजे तक […]
मुजफ्फरपुर: बुधवार को एक बार फिर शहरवासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. सरैयागंज, मोतीझील, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, जीरोमाइल, भगवानपुर में भीषण जाम लगा. आलम यह था कि चौक-चौराहों के आसपास की गलियों में भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. कलमबाग चौक पर दोपहर में एक बजे से 3:30 बजे तक जाम लगा रहा.
एलएस कॉलेज में परीक्षा देकर निकले छात्रों की भीड़ के कारण छाता चौक से कलमबाग चौक तक वाहनों की कतार लग गयी. गन्नीपुर, नयाटोला, पंखा टोली की गलियां भी ऑटो चालकों की मनमानी से जाम हो गयीं.
अघोरिया बाजार चौक पर भी यही स्थिति थी. ऐसे में अचानक ट्रैफिक का दबाव मोतीझील की ओर बढ़ा और यहां भी जाम की स्थिति बन गयी. इधर, सरैयागंज टावर पर ऑटो रोकर यात्री को चढ़ाने-उतारने को लेकर शाम साढ़े तीन बजे से सात बजे तक जाम लगा रहा. सरैयागंज में चौतरफा जाम फंसा था. सरैयागंज से कंपनीबाग, सिकंदरपुर मोड़, पंकज मार्केट, छोटी सरैयागंज में वाहनों की कतार लगी थी.
सरैयागंज चौक के चारों ओर महज 5-10 फीट की दूरी पर ऑटो चालक ऑटो रोककर यात्री को चढ़ाते-उतारते हैं. ऐसे में जब कोई चौपहिया वाहन मोड़ पर पहुंचता है तो जाम फंसता है और धीरे-धीरे चारों ओर वाहनों की कतार लग जाती है. जाम फंसने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान हरकत में आते हैं.