28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामे के भय से नहीं बंट रही पोशाक राशि

मुजफ्फरपुर: साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की शेष राशि आवंटन नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पूरा आवंटन नहीं होने के कारण जिन विद्यालयों में राशि बची हुई है, वहां भी प्रधानाध्यापक हंगामा होने के भय से राशि का वितरण नहीं कर रहे हैं. प्रधानाध्यापर्को का कहना है कि छात्रों की […]

मुजफ्फरपुर: साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की शेष राशि आवंटन नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पूरा आवंटन नहीं होने के कारण जिन विद्यालयों में राशि बची हुई है, वहां भी प्रधानाध्यापक हंगामा होने के भय से राशि का वितरण नहीं कर रहे हैं.
प्रधानाध्यापर्को का कहना है कि छात्रों की सूची के अनुसार आवंटन नहीं हुआ है. जहां एक लाख रुपये की आवश्यकता थी, वहां अस्सी हजार रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. ऐसे में कई बच्चे राशि से वंचित रह जायेंगे. इस वजह से विद्यालयों में राशि वितरण का काम ठप पड़ा है. राशि के लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक रोज योजना एवं लेखा शाखा का चक्कर लगा रहे हैं.
बता दें कि साइकिल-पोशाक छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन मद में करीब साढ़े तीन करोड़ शेष राशि की डिमांड की गयी है.
जानकारी के अनुसार, लेखा एवं योजना विभाग की ओर से राशि को लेकर तीन बार विभाग को पत्र भेज दिया गया, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
डीपीओ लेखा एवं योजना कैलाश कुमारी ने बताया कि आवंटन नहीं होने के कारण विद्यालयों को राशि नहीं उपलब्ध करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें