27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफ्लूएंजा ए वायरस को लेकर हाइअलर्ट

मुजफ्फरपुर: इन्फ्लुएंजा ए (एचवन एनवन) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने हाइ अलर्ट जारी किया है. बुखार के साथ सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ इस वायरस जनित बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. समय से इलाज नहीं होने पर मरीज सीरियस हो सकता है, उसकी मौत भी हो सकती है. सीजनल फीवर […]

मुजफ्फरपुर: इन्फ्लुएंजा ए (एचवन एनवन) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने हाइ अलर्ट जारी किया है. बुखार के साथ सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ इस वायरस जनित बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. समय से इलाज नहीं होने पर मरीज सीरियस हो सकता है, उसकी मौत भी हो सकती है.

सीजनल फीवर की तरह यह बीमारी शुरू में पहचान में नहीं आती. पैथोलॉजिकल टेस्ट के बाद ही बीमारी का पता चलता है. पूणा और अहमदाबाद में बीमारी की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य मंत्रलय ने सभी जिलों को पत्र भेज कर एचवन एनवन वायरस जनित बीमारी पर नजर रखने का निर्देश दिया है. मंत्रलय के डायरेक्टर जेनरल डॉ जगदीश प्रसाद ने जिले को दुबारा पत्र भेज कर बीमारी की जांच त्वरित करने को कहा है. साथ ही इलाज के समुचित प्रबंध के लिए अस्पतालों में संसाधन जुटाने को भी कहा गया है.

डॉ प्रसाद ने कहा है कि सभी जिलों से फीवर से ग्रसित आने वाले मरीजों का डाटा मांगा है. पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह डाटा कंपाइल कर मंत्रलय को भेजा जाये.
पीएचसी से मांगा गया डाटा
मंत्रालय के पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी पीएचसी से फीवर वाले मरीजों का पूर्ण ब्योरा तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही पीएचसी प्रभारियों को कहा गया है कि फीवर से पीड़ित मरीजों में थोड़ी भी शंका हो तो उसका पैथोलॉजिकल जांच कराया जाये. इस बाबत जिले को भी सूचित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें