वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर/सरैया सरैया प्रखंड के जवाहर चौक पर हुई अगलगी की घटना के बाद कैंप लगाकर अंचलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बुधवार को राहत सामग्री बांटी. पीडि़त दुकानदारों के बीच एक प्लास्टिक का तिरपाल,चूड़ा, गुड़, एक भगौना व एक छोलनी कैंप लगा कर दिया गया. यह राहत सामग्री रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से दी गयी थी. लेकिन, प्रशासन की ओर से दी गयी राहत सामग्री से पीडि़तों को राहत के बदले उनमें आक्रोश पनप रहा है. लोगों का कहना है कि इस राहत सामग्री से क्या होगा? सीओ ने लोगों को झांसा देने के लिए क्षति का आकलन किया था. दुकानदारों का कहना है कि सीओ ने पीडि़त परिवारों को जो परचा थमायी है, उसमें लकड़ी दुकानदार लांगड़ सहनी का पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ. दुखेरण सहनी मिठाई दुकानदार को दो लाख 72 हजार रुपये की क्षति हुई. संजय शर्मा के गैरेज में साठ हजार रुपये का सामान नष्ट हो गया. मिठाई दुकानदार रामाशीष साह को दो लाख 22 हजार का नुकसान हुआ. रामप्रवेश महतो को 16 हजार, राजकुमार सहनी को 38 हजार रुपये, रत्नेश कुमार को 59 हजार रुपये, रणधीर कुमार को 84 हजार रुपये की क्षति हुई थी. बाकी दुकानदारों की क्षति भी इसी प्रकार है. यह क्षति सीओ की रिपोर्ट में दी गयी है. इस मुद्दे पर स्थानीय अधिकारी बोलने से परहेज कर रहे हैं. सभी दुकानदारों का कहना था कि यही उनके जीविका का आधार था. अब क्या होगा? सारे लोग सड़क पर आ गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुआवजा नहीं मिलने से अग्निपीडि़त दुकानदारों में आक्रोश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर/सरैया सरैया प्रखंड के जवाहर चौक पर हुई अगलगी की घटना के बाद कैंप लगाकर अंचलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बुधवार को राहत सामग्री बांटी. पीडि़त दुकानदारों के बीच एक प्लास्टिक का तिरपाल,चूड़ा, गुड़, एक भगौना व एक छोलनी कैंप लगा कर दिया गया. यह राहत सामग्री रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement