24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण रोकने को ले दिया आवेदन

मुजफ्फरपुर. महेश बाबू चौक निवासी डॉ तरुण कुमार सिंह ने जूरन छपरा स्थित खाता नंबर- 75 व खेसरा नंबर- 895 पर हो रहे निर्माण को रोकने के लिए ब्रह्मपुरा थाना में आवेदन दिया है. उसमें डॉ तरुण ने बताया कि उक्त जमीन विवादित है. इस जमीन पर एसडीओ पूर्वी के द्वारा धारा 144 लगाया गया […]

मुजफ्फरपुर. महेश बाबू चौक निवासी डॉ तरुण कुमार सिंह ने जूरन छपरा स्थित खाता नंबर- 75 व खेसरा नंबर- 895 पर हो रहे निर्माण को रोकने के लिए ब्रह्मपुरा थाना में आवेदन दिया है. उसमें डॉ तरुण ने बताया कि उक्त जमीन विवादित है. इस जमीन पर एसडीओ पूर्वी के द्वारा धारा 144 लगाया गया है. साथ ही न्यायालय में मामला चल रहा है.लेकिन, मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड निवासी राम किशोर सिंह के चार-पांच लोग उक्त जमीन पर खड़े थे. साथ ही उस जमीन पर आधा दर्जन लोग कुदाल से खोद रहे थे व ईंट कुछ निर्माण करा रहे है. उन्होंने बताया कि उनका राम कुमार सिंह से पुराना विवाद उक्त जमीन को लेकर चल रहा है. इधर, ब्रह्मपुरा थाना के प्रभारी थानेदार मनोज कुमार डे ने जमादार बिजेंद्र सिंह को मामले की जांच करने का जिम्मा सौंपा है. परीक्षा कराने के लिए मांगा सुरक्षा बलमुजफ्फरपुर. एमआइटी के प्राचार्य ने ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष से शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल की मांग की है. प्राचार्य ने ब्रह्मपुरा थाना में इस बाबत एक आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि 2 फरवरी से डिप्लोमा फर्स्ट ईयर की तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होनी है. यह परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें