इस अवसर पर यातायात के नियंत्रण के लिए करबला से स्टेडियम की ओर आने वाले मार्ग को वन वे कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम में काफी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. सरैया में हुई घटना को लेकर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को सादे तौर पर मनाया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से इस बार विकास झांकी भी नहीं निकाली जायेगी.
आम्रपाली ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होगा. फैंसी खेलकूद प्रतियोगिता को भी रद्द कर दिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट,आईजी, डीआइजी कार्यालय, नगर निगम, जिला परिषद समेत सभी सरकारी व निजी संस्थान में झंडा त्ताेलन की तैयारी की गयी है.