मुजफ्फरपुर: जदयू के राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने रविवार को अजीजपुर कांड की सुधि लेने के बाद कहा कि मुट्ठी भर असामाजिक तत्वों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया.
उससे यह सियासी साजिश लग रहा है. इस घटना को अंजाम देने वाले राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते, जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर दंगे की दोबारा जांच करा कर दोषियों को सजा दिलवायी, उसी तरह इस घटना के दोषियों को भी सजा मिलेगी.
उन्होंने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गांव जल रहा था और वो चाय पी रहे थे. यह हादसा तो एक सोची-समझी साजिश के तहत पॉलिटिकल मैनेजमेंट है. गरीबों का घर फूंक कर अमन-चैन छीना गया है. बदल रहे बिहार की तस्वीर को जलाने का प्रयास किया गया है. अजीजपुर के पश्चिम भाग में जो मकान जलाये गये हैं, उसके पास का मकान सुरक्षित है. यकीनन जाहिर होता है कि अपराधी दूर के नहीं, सभी यहीं के हैं. जय नारायण सहनी के घर से दो बकरियां मिली. वहां वह कैसे पहुंच गयी. जो लोग राजनीति कर रहे हैं, उनसे आग्रह है कि वे लाश पर सियासत न करके एकता और सामाजिकता की राजनीति करें. ताकि अजीजपुर के जले गौरव को फिर से प्राप्त किया जा सके.