– बार चुनाव को मिली हरी झंडीछह फरवरी से चुनाव की होगी प्रक्रिया शुरूमुजफ्फरपुर : स्टेट बार काउंसिल की कार्यकारिणी समिति सह बार चुनाव आयोग की बैठक में लिये गये फैसले के बाद बार चुनाव को हरी झंडी दे दी गयी है. जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन की संख्या कुल 119 में से 68 का चुनाव जनवरी में होना था, लेकिन 10 जनवरी को स्टेट बार काउंसिल की बैठक में इस चुनाव को तत्काल रोक दिया गया था. रविवार को पटना में आयोजित स्टेट बार काउंसिल भवन में हुई बैठक में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष अखौड़ी मंगलाचरण श्रीवास्तव ने की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महासचिव पद के लिए दस साल का अनुभव, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 20 साल, सात एक्सक्यूटिव सदस्य के लिए पांच साल का अनुभव जरू री होगा. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्बारा नोमिनेट किये जाने वाले पांच एक्सक्यूटिव सदस्यों का भी चयन चुनाव के द्वारा ही होगा, जिन्हें 25 साल का अनुभव होना चाहिए. त्रिस्तरीय सदस्य के लिए भी 25 साल का अनुभव चाहिए. चुनाव प्रत्येक दो वर्ष पर एक से 15 अप्रैल तक करा लेना है, जिसकी प्रक्रिया छह फरवरी से शुरू होगी. 15 अप्रैल तक चुनाव नहीं कराने वाले स्थानों पर 16 अप्रैल को बार काउंसिल के द्वारा कार्यकारी कमेटी गठित किया जाना है. अनुमंडल स्तर पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर सात साल व महासचिव पद पर पांच साल का अनुभव होना तय किया गया है. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य उमेश प्रसाद सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच होगा बार चुनाव
– बार चुनाव को मिली हरी झंडीछह फरवरी से चुनाव की होगी प्रक्रिया शुरूमुजफ्फरपुर : स्टेट बार काउंसिल की कार्यकारिणी समिति सह बार चुनाव आयोग की बैठक में लिये गये फैसले के बाद बार चुनाव को हरी झंडी दे दी गयी है. जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन की संख्या कुल 119 में से 68 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement