22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडि़तों को राहत देने के लिए बढ़े हाथ

जमाअते इस्लामी व जामिया नूरिया की ओर से राहत सामग्री का वितरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जमाअते इस्लामी हिंद बिहार ने रविवार को अजीजपुर का दौरा किया. प्रमंडलीय अध्यक्ष नुरुल्लाह खां के नेतृत्व में टीम ने पीडि़तों के बीच कंबल, चटाई, बर्तन, लालटेन व बुनियादी चीजों का वितरण किया. टीम में जमाअते इस्लामी के जिला अध्यक्ष हश्शाम […]

जमाअते इस्लामी व जामिया नूरिया की ओर से राहत सामग्री का वितरणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जमाअते इस्लामी हिंद बिहार ने रविवार को अजीजपुर का दौरा किया. प्रमंडलीय अध्यक्ष नुरुल्लाह खां के नेतृत्व में टीम ने पीडि़तों के बीच कंबल, चटाई, बर्तन, लालटेन व बुनियादी चीजों का वितरण किया. टीम में जमाअते इस्लामी के जिला अध्यक्ष हश्शाम तारिक, डॉ आजम रहमानी, मो जरगाम, मौलाना अब्दुर रहीम, मो.सनाउल्लाह, सेवानिवृत्त एसडीओ अब्दुल करीम, मोइजुल हसन, मो.वकील, गुलाम सरवर व मो एहसानुल्लाह खां के अलावा कई लोग शामिल थे. उधर, जामिया नूरिया की ओर से पीडि़तों के बीच कपड़ा, साड़ी, सूट, पैंट शर्ट, स्वेटर, चावल, चूड़ा, आटा व रुपये बांटे गये. इस मौके पर जामिया हाजा के मौलाना जमीलुल कादरी, प्राचार्य अफजल इमाम कादरी, मो इजरहारुल हक, डॉ आफताब अहमद, मो शहजाद, हाफिज रजा हुसैन, जिसकी अध्यक्षता मौलाना जमीलुल कादरी ने की. इंडियन सोशल इंस्टीच्यूट के जोनल कॉर्डिनेटर मधु कुमारी ने टीम के साथ अजीजपुर व बहिलवारा भुवाल गांव का दौरा किया. उन्होंने घटना पर दुख जताया. वामा शक्ति वाहिनी की टीम ने भी अजीजपुर व बहिलवारा का दौड़ा किया व लोगों से शांति, सद्भाव बनाये रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें