कांटी. थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में शुक्रवार की रात हुए अगलगी कांड में अग्निपीडि़तों के बीच रविवार को नेताओं ने पहुंचकर उन्हें सांत्वना देते हुए प्रशासन से राहत उपलब्ध कराने की मांग की. अग्निपीडि़तों से मिलने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, मुखिया अनवर आजाद, कामेश्वर सिंह, जदयू के प्रदेश राजनैतिक सलाहकार इसराईल मंसूरी, प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब, संजय सहनी, मो नसुरूद्दीन सहित कई लोग शामिल थे. कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू कांटी. प्रखंड क्षेत्र के मिठनसराय में संपूर्ण मानव जाति के जनकल्याण के लिए होने वाले श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए रविवार को गाजे-बाजे के साथ 1008 कलश के साथ कन्याओं ने स्थानीय संगम घाट से जलबोझ कर यज्ञस्थल पहुंची. यज्ञ के आचार्य पंडित धीरज झा ‘धर्मेश’ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कराया. मौके पर इन्द्रमोहन झा, केशव चौबे, हैदर आजाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. आचार्य ने बताया कि सोमवार से यज्ञ विधिवत प्रारंभ होकर पूरे नौ दिन तक चलेगा.रंग-गुलाल के साथ हुआ प्रतिमा विसर्जन कांटी. विद्या, बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना के बाद रविवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन जारी रहा. इस दौरान मां के भक्त गाजे-बाजे के साथ रंग- गुलाल उड़ाते बूढ़ी गंडक नदी में प्रतिमा विसर्जन किया. इस दौरान समीधा कोचिंग सेंटर, सक्सेस कोचिंग सेंटर, कृष्णा विद्या स्थली सहित दर्जनों विद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांटी में नेताओं ने ली अग्निपीडि़तों की सुधि
कांटी. थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में शुक्रवार की रात हुए अगलगी कांड में अग्निपीडि़तों के बीच रविवार को नेताओं ने पहुंचकर उन्हें सांत्वना देते हुए प्रशासन से राहत उपलब्ध कराने की मांग की. अग्निपीडि़तों से मिलने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, मुखिया अनवर आजाद, कामेश्वर सिंह, जदयू के प्रदेश राजनैतिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement